Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जान जोखिम में डाल घर को चले परीक्षार्थी

छपरा: शहर के 63 केंद्रों में शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा मंगलवार को समाप्त हुई. शहर में पिछले एक हफ्ते से रुके परीक्षार्थियों ने परीक्षा समाप्ति पर राहत की साँस ली.

परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र से निकलकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि के लिए पैदल और ऑटो जाते दिखे. छात्रों के चेहरे पर खुशी साफ़ झलक रही थी.

इसके उलट शहर के सांढा ढाला स्थित बस स्टैंड पर शिक्षित छात्रों का बेवकूफी भरा फैसला देखने को मिला. छात्र ख़ुशी ख़ुशी एग्जाम देकर छात्र बस की छतों पर बैठकर जाते दिखे. लगभग सभी बसों की छतों का यही आलम था. ऐसे में यदि कोई दुर्घटना घट जाये तो जान पर बन आएगी. ऐसी स्थिति के लिए परीक्षार्थियों के साथ साथ वाहन चालक और संचालक भी जिम्मेवार है जिनकी मर्जी से परीक्षार्थियों ने बसों की छतों को यात्रा करने का माध्यम बनाया.

Exit mobile version