Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

BSEB: मैट्रिक की परीक्षा आज से, 15 लाख 29 हज़ार परीक्षार्थी होंगे शामिल

Patna : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी (सोमवार) से शुरू होने जा रही है. 24 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा को लेकर बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं नियोजित एवं प्राथमिक शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए डटे हैं.

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने साफ कहा कि हड़ताल का परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1,368 केंद्र बनाये हैं. मैट्रिक परीक्षा में 15,29,393 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें छात्राओं की संख्या सबसे अधिक है. इस बार 7 लाख 83 हजार, 34 छात्राएं जबकि सात लाख 46 हजार, 359 छात्र होंगे. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

बताते चलें कि मैट्रिक परीक्षा दो पालियों में होगी. इस दौरान प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पूरी परीक्षा के दौरान प्रथम पाली की परीक्षा में ही शामिल होंगे. द्वितीय पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पूरी परीक्षा के दौरान द्वितीय पाली की परीक्षा में ही शामिल होंगे. प्रथम पाली की परीक्षा में 7,74,415 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 3,96,602 छात्राएं व 3,77,813 छात्र हैं. द्वितीय पाली की परीक्षा में 7,54,978 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें 3,86,432 छात्राएं व 3,68,546 छात्र हैं.

Exit mobile version