Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शिक्षक ने हासिल की बीपीएससी में सफलता, बने नगर कार्यपालक पदाधिकारी

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग की 56-59वीं परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही शीतलपुर निवासी जय राम प्रसाद के परिवार में खुशी छा गयी.

पेशे से सरकारी विद्यालय में 1994 बैच के शिक्षक जय राम प्रसाद ने अपनी दूसरे प्रयास में बीपीएससी 56-59वीं मेन में सफलता हासिल किया है. सफलता के बाद इन्हें नगर कार्यपालक पदाधिकारी का पद मिला है.

शीतलपुर के मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक जय राम प्रसाद बताते है कि बीपीएससी की परीक्षा पास कर उन्होंने शिक्षक की नौकरी प्राप्त की. लेकिन आगे बढ़ने की ललक ने उन्हें पुनः परीक्षा देने के लिए विवश किया.

श्री प्रसाद को जानने वाले बताते है कि एक शिक्षक के रूप में प्रतिदिन विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देना, साथ ही साथ साक्षरता कार्यक्रम के लिए सोनपुर प्रखंड में केआरपी के पद पर रहकर साक्षरता कार्यक्रमों को संचालित करने के बाद बचे समय मे वह तैयारी करते थे.

यह दृढ़ संकल्प ही था कि प्रत्येक रविवार पटना जाकर पढ़ाई करना और पुनः घर आना. 3 वर्षो के अथक प्रयास के बाद जय राम प्रसाद को सफलता मिली है. हालांकि वह इस सफलता से थोड़े असंतुष्ट है. क्योकि उनकी मंजिल इससे ऊँचे पद की थी. जिसके लिए वह प्रयासरत रहेंगे.इसके पूर्व जय राम प्रसाद ने इंटरव्यू तक का सफ़र तय किया है.

श्री प्रसाद की पत्नी पेशे से शिक्षिका है. वही बेटी पढाई कर रही है.

Exit mobile version