Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

BPSC EXAM: छपरा में 15 परीक्षा केन्द्रों पर 8,500 परीक्षार्थी ने दी परीक्षा

छपरा: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 12 फरवरी को आयोजित होने वाले परीक्षा के लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. छपरा शहर में 15 परीक्षा केन्द्रों पर 8,500 विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेंगे.

यह भी पढ़े: BPSC परीक्षा: एक बेंच पर बैठेंगे दो परीक्षार्थी, परीक्षा कक्ष में पेयजल ले जाने की भी अनुमति नही

यह भी पढ़े: हवाई जहाज से परीक्षा देने पहुंच रहे BPSC के परीक्षार्थी

किन विद्यालयों में कितने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

राजकीय केन्या उच्च विद्यालय- 400
जगदम कॉलेज- 600
एमएल साह आर्य कन्या उच्च विद्यालय-300
ब्रजकिशोर किंडर गार्टन स्कूल-700
सारण एकेडमी उच्च विद्यालय-500
राजेंद्र कॉलेजिएट प्लस 2-600
एलएनबी माध्यमिक उच्च विद्यालय-500
राजपूत उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज-700
शंकर दयाल सिंह महाविद्यालय कटरा-600
रामजयपाल कॉलेज-500
जिला स्कूल छपरा-400
गंगा सिंह कॉलेज-400
गाँधी उच्च विद्यालय-500
राजेंद्र कॉलेज-200

Exit mobile version