Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छ्परा: बीपीएससी परीक्षा में स्टडी पॉइंट के छात्रों ने लहराया परचम, कृष्ण बने राजस्व अधिकारी

Chhapra: 60-62वीं BPSC परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आ चुका है. जिसमें छ्परा के नई बाजार निवासी मदन प्रसाद के पुत्र कृष्ण कुमार ने 516वी रैंक लाकर सफलता हासिल की है.कृष्ण ने शहर के ही स्टडी प्वाइंट के निदेशक एमके सिंह की देखरेख में तैयारी कर BPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. 

बीपीएससी में ही सहायक के पद पर है तैनात
इससे पूर्व कृष्ण का चयन बीपीएससी में सहायक के रूप में हुआ था और वे अपने वर्ग में पूरे बिहार में तीसरे स्थान पर चयनित हुए थे. इसके साथ ही उन्होंने BPSC की 63वीं परीक्षा भी दी है.

वहीं प्रियंका कुमारी ने इस परीक्षा में 178वां स्थान प्राप्त किया है. वे SDM बनेंगी.

स्टडी पॉइंट के निदेशक एमके सिंह ने बताया कि दोनो ही छात्र काफी मेहनती है. संस्थान के माध्यम से आज छात्र छपरा में रह कर ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है. संस्थान की ओर से दोनो चयनित छात्रों को उन्होंने शुभकामनाये दी.

Exit mobile version