Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

BPSC के आवेदक 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ देंगे शुल्क

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग 11 पदों के लिए पदों के लिए 355 रिक्तियों पर प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने जा रही है. 63वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है. जिसके अनुसार आवेदक आवेदन करेंगे.

आवेदन को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली आवेदन शुल्क में आवेदकों को इस बार जीएसटी भी देना होगा.

जारी अधिसूचना के अनुसार सभी पदों के लिए अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं 40% से अधिक दिव्यांगों को 200 रुपये शुल्क देने है. इसके अतिरिक्त उन्हें चार्ज और 18 प्रतिशत जीएसटी सहित कुल 259 रुपए देने होंगे.

इसी प्रकार सामान्य वर्ग के आवेदकों को निर्धारित 750 रुपये शुल्क पर चार्ज और 18 प्रतिशत जीएसटी सहित कुल 809 रुपये देने होंगे.

BPSC के आवेदकों को लिए यह पहला मौका है जब वह प्रतियोगिता परीक्षा में अन्य चार्ज के अलावे जीएसटी भी देंगे.

Exit mobile version