Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नगरपालिका चुनाव 2022 में फेस रिकग्निशन सिस्टम के माध्यम से रखी जायेगी बोगस वोटरों पर नजर

नगरपालिका चुनाव 2022 में फेस रिकग्निशन सिस्टम के माध्यम से रखी जायेगी बोगस वोटरों पर नजर

Chhapra: चुनाव की प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष बनाने के लिए निर्वाचन आयोग हमेशा से नए प्रयोग करता रहा है. इस बार नगर पालिका चुनाव 2022 में भी ऐसा ही एक नया प्रयोग होने जा रहा है.

सारण जिला में 9 नगर निकाय और एक नगर निगम में चुनाव होने हैं. ऐसे में अधिसूचना की जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम सारण डा गगन ने बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग बोगस मतदाता को पहचानने के लिए नया प्रयोग कर रहा है. जिसके तहत सभी बूथों पर फेस रिकग्निशन सिस्टम के माध्यम से बोगस वोटर पर नजर रखी जायेगी. उन्होंने बताया कि ये सिस्टम सभी बूथों पर लगाया जाएगा जो कंट्रोल रूम से इंटरनेट के माध्यम से जुड़ा रहेगा. जिससे बोगस वोटर को पहचाना जायेगा और उन्हें मतदान करने से रोका जाएगा.

ऐसे प्रयोग से चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष संपन्न कराने में सहायता मिलेगी.

उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के लिए आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू किया है. जिसका शत प्रतिशत पालन करना प्रत्याशियों के लिए जरूरी है. साथ ही इसकी निगरानी के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गई है.

Exit mobile version