Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ब्लड बैंक ने खड़े किये हाथ, कहा- ब्लड रखने की क्षमता है कम

Chhapra: सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान करने वाले तो पहुँच रहे है लेकिन ब्लड बैंक में ब्लड संग्रह की क्षमता कम होने के कारण परेशानी हो रही है. इसका कारण ब्लड रखने वाला बड़े फ्रिजर का महीनों से ख़राब होना बताया जा रहा है. तत्काल में क्षमता कम होने के कारण रक्तदान के इच्छुक लोग चाह कर भी रक्तदान नही कर पा रहे है.

सोमवार को राजद के सैकड़ों कार्यकर्त्ता सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में पूर्व सांसद और वरीय नेता प्रभुनाथ सिंह के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करने पहुंचे थे. लेकिन ब्लड बैंक ने 30 यूनिट से ज्यादा ब्लड लेने से इंकार कर दिया. ब्लड बैंक के द्वारा क्षमता कम होने का हवाला दिया गया.

इसे लेकर डिप्टी सीएस डॉ शम्भूनाथ सिंह ने बताया कि ब्लड बैंक में अधिक यूनिट ब्लड रखें के लिए फिलहाल जगह नही है. इसका कारण यहाँ लगे बड़े फ्रीजर का महीनो से ख़राब होना है. इसे ठीक करने के लिए विभागीय पत्राचार किया गया है. जल्द ही इसे दुरुस्त कर लिया जायेगा. जिसके बाद ब्लड बैंक में ब्लड यूनिट रखने की क्षमता बढ़ जाएगी.

 

Exit mobile version