Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण

छपरा: भारतीय जनता पार्टी द्वारा भाजपा जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 117वीं जयंती मनाया गया. पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर शहर के पार्वती आश्रम एवं विश्व विद्यालय कैंपस में 117 फलदार, फूलदार, छायादार वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण सप्ताह का शुभारंभ किया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यदि धरती को बचाना है तो पेड़ लगाना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कश्मीर और पश्चिम बंगाल यदि आज भारत का हिस्सा है तो इसका श्रेय डॉक्टर मुखर्जी को जाता है. डॉक्टर मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय का ही देन है कि आज भाजपा भारत एवं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है.

स्थानीय विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से कहा कि कार्यकर्ता वृक्षारोपण कर जनांदोलन के रूप में प्रचार प्रसार करें. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष वंशीधर तिवारी, श्याम बिहारी अग्रवाल, अजीत राय, धर्मेंद्र सिंह चौहान, अनूप सिंह, मदन सिंह, सुमन दुबे, चौधरी बाबा, जयप्रकाश वर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Exit mobile version