Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सुशासन दिवस के रूप में BJP मनाएगी पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन

छपरा: स्थानीय डॉ. आर एन सिंह इवनिंग महाविद्यालय में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री नागेंद्र कुमार द्वारा 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मानाने का आह्वान किया है. 

साथ ही आगामी 20 एवं 21 दिसम्बर को पंडित दीन दयाल उपाध्यय शताब्दी के अवसर पर गरीब कल्याण वर्ष के तहत गरीबों के उत्थान के लिए गांव में स्वच्छता, बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ, शौचालय निर्माण को बढ़ावा देने का आह्वान किया गया.

बैठक में छपरा, सीवान, गोपालगंज के मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद, सीवान जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, गोपालगंज जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, स्थानीय जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, ब्रजेश सिंह, विनय कुमार सिंह, मिथिलेश तिवारी, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, अजित सिंह, मनोज कुमार, विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, रामाकांत सिंह सोलंकी, धर्मेन्द्र सिंह चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

Exit mobile version