Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लालू और तेजस्वी के विकास कार्यों को भुना रहे नीतीश-मोदी: जितेंद्र राय

Chhapra: छपरा के विकास में लालू तेजस्वी के सिवा किसी का योगदान नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी विगत वर्षों में किए हुए लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के विकास कार्यों को अपना बताकर भुना रहे हैं. उक्त बातें मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा.

उन्होंने कहा कि सारण जिला लालू-तेजस्वी के अलावे किसी ने कोई विकास नहीं किया है. सभी नेता केवल वोट लेकर ठगने का काम किया है. डबल डेकर फ्लाईओवर के शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने लोगों को केवल झूठा आश्वासन दिया है. डबल डेकर फ्लाईओवर की स्वीकृति तेजस्वी के कार्यकाल में उनके प्रयास से मिली थी. जिसका शिलान्यास भाजपा जदयू गठबंधन अपना प्रयास दिखा रही है. जो मात्र छलावा है.

श्री राय ने कहा कि छपरा में जयप्रकाश विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मढ़ौरा पॉलिटेक्निकल, रेल चक्का कारखाना, दरियापुर, रेल इंजन कारखाना, मढ़ौरा, दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल, रेवा पूल, मांझी पूल सहित सड़कों एवं पुलों का निर्माण लालू प्रसाद यादव नर कराया.

श्री राय ने कहा कि जब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पथ निर्माण मंत्री थे उन्हीने सारण जिले में 700 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण कराने की स्वीकृति प्रदान की थी. आज लगभग बनकर तैयार होने को है. छपरा को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त रुप से निर्माण की स्वीकृति दिलाई थी. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री करके अपनी पीठ थपथपाई रहे है.

जदयू-भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए श्री राय ने कहा कि यह सरकार बिहार की जनता के जनादेश का अपमान कर चोर दरवाजे से बनी है.

Exit mobile version