Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

धूमधाम से मनी ब्रजकिशोर बाबू की जयंती

Chhapra: ब्रजकिशोर किंडर गार्टन स्कूल में सोमवार को ब्रजकिशोर प्रसाद की 141वीं जयंती हर्सोल्लास से मनाई गई. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के. के. द्विवेदी के कर कमलों द्वारा ब्रजकिशोर प्रसाद के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्जवलित कर हुआ.

इस अवसर पर विद्यालय के सचिव डॉ पंकज कुमार, प्राचार्या डॉ उषा सिन्हा, संतोष कुमार, शैक्षणिक सलाहकार मुरली मनोहर प्रसाद, प्रो.एच के वर्मा, डॉ मृदुल शरण, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, उप प्राचार्य अजित कुमार और  विजय पांडेय समेत शिक्षक उपस्थित थे.

जयंती के अवसर पर विद्यालय के सचिव डॉ पंकज कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार निर्माता ब्रजकिशोर बाबू के गुणों को आत्मसात करके ही सही मायने में उस महापुरुष की जयंती मना सकते है.

वही अध्यक्षीय भाषण में प्रो केके द्विवेदी ने स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को बताते हुए कहा कि जो राजनेता आदमी को जोड़ता है, वही देश जोड़ता है. ब्रजकिशोर बाबू ऐसे ही व्यक्तित्व का नाम है. आज हम इनके पद चिन्हों पर चलने को संकल्पित है.

सभा का संचालन एवम धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक दिनेश चंद्र शर्मा ने किया.

Exit mobile version