Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में विभिन्न स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट लगाने के लिए DM ने नगर निगम को दिया निर्देश, पढिये डिटेल

Chhapra: छपरा के विभिन्न बाज़ारों व मुख्य सड़कों पर मोबाइल टॉयलेट लगाने को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने नगर निगम को कई निर्देश दिए हैं. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर में मोबाइल टॉयलेट लगाने को लेकर प्रक्रिया पूरी करने को कहा है. दरसअल छपरा में कहीं भी यूरिनल व मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है.

निगम को सुस्ती की वजह से नहीं लगा मोबाइल टॉयलेट

उन्होंने कहा कि नगर आवास विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करके मोबाइल टॉयलेट का इंतजाम किया जाए. दरअसल छपरा में नगर निगम ने बहुत पहले से ही शहर में मोबाइल टॉयलेट लगाने के लिए निर्णय लिया था. लेकिन अधिकारियों और कर्मियों की सुस्ती की वजह से अब तक इस पर कोई संतोषजनक कार्य नहीं हुआ है.

जेम पोर्टल से खरीदना होगा मोबाइल टॉयलेट

इसके लिए छपरा नगर निगम को जेम पोर्टल से सभी मोबाइल टॉयलेट की खरीदारी करनी होगी . डीएम ने कहा कि सारे कार्य चुनावी आचार संहिता को ध्यान में रखकर ही करना है. मोबाइल टॉयलेट लगने से बहुत हद तक खुले में यूरिनल और शौच की समस्या भी खत्म हो जाएगी.bडीएम के निर्देश के बाद अब शहर वासियों को बहुत जल्द ही चौक चौराहों पर व विभिन्न बाज़ारो में मोबाइल टॉयलेट और यूरिनल की व्यवस्था नजर आएगी.

इसके तहत हथुआ मार्केट, गुदरी बाज़ार, थाना रोड, साहेबगंज समेत अन्य स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट लगाया जा सकता है.

Exit mobile version