Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शहरों का प्यार छोड़िये, गांव में लौट आइये: रूडी

Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में लगे रोजगार मेला एवं कौशल प्रदर्शनी के समापन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि शहरों का प्यार छोड़कर अब लोगों को गांव लौट आना चाहिए जितनी सुविधा शहर ने मिल रही है उतनी ही सुविधा अब गांव में भी मिलने लगी है. जिसमे 24 घंटे बिजली, अच्छी सड़कें, एम्बुलेंस की सुविधा इत्यादि शामिल है.

श्री रूडी ने आयोजन के लिए केंद्रीय मंत्री को बधाई देते हुए आह्वान किया कि प्रमंडलीय स्तर पर रोजगार मेला लगाया जाए. जिससे हुनरमंद बच्चों को अपने हुनर को निखारने का मौका मिलेगा.

इसे भी पढ़िए: कुशल युवा प्रोग्राम के युवाओं को मिलेगा टेबलेट: सुशील मोदी

इसे भी पढ़िए: मढ़ौरा के पुनर्स्थापना को लेकर सरकार करे पहल: सिग्रीवाल

युवाओं को इस रोजगार मेला से अपनी क्षमता का आकलन करने का मौका मिला है और युवा अपना आकलन कर भी रहे है. पलम्बरिंग एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे युवा काम सीखकर 10 से पचास हज़ार रुपए तक कि कमाई कर सकते है.

उन्हीने कहा कि आने वाले दिनों में एक लाख 34 हज़ार लोगों को उज्वला योजना के तहत लाभान्वित करने का लक्ष्य है.

Exit mobile version