Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में “एक शाम सारण पुलिस के नाम” कार्यक्रम में दर्जनों पुलिसवालों को किया गया सम्मानित

Chhapra: बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर स्थानीय एकता भवन में एक शाम सारण पुलिस के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, प्रशिक्षु आईपीएस संदीप सिंह, वरुण प्रकाश, डॉ अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री राय ने कहा कि सारण पुलिस जनता की सेवक है और अपने कार्यो के प्रति समर्पित है. जनता की रक्षा और उनके हितों के लिए वह 24 घंटे तत्पर है. बावजूद इसके जनता का सहयोग नही मिलता है लेकिन पुलिस अपने कार्यो में तत्पर है. प्रत्येक वर्ष पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जाता है. जिसमे बेहतर कार्य करने वाले पुलिस बलों को सम्मानित किया जाता है. जिले की पुलिस टीम बेहतर कार्य करती है जिसके अनुरूप ही जिले के बेहतर कार्य करने वाले पुलिस बलों को पुरस्कृत और सम्मानित किया जा रहा है.

श्री राय ने कहा कि पुलिस हमेशा ओवर वर्क में रहती है. ऐसे आयोजन से उनको प्रोत्साहन मिलता है जिनमे जनता सीधे तौर पर अपना प्रोत्साहन पुलिस को देती है.उन्होंने आम जनता से निवेदन किया कि किसी भी अच्छे कार्यो को प्रोत्साहित करें.

पुलिस को हमेशा ही दंड मिलता रहता है वरीय पदाधिकारियों से उन्हें हमेशा सजा मिलती है लेकिन ऐसे कार्यक्रमों से जिसमे जनता की भागीदारी होती है यह जनता के प्रोत्साहन की पूर्ति करता है.

इस अवसर पर मढ़ौरा में मृत एसआईटी के मिथलेश कुमार और मो फारुख के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.इस मौके पर वरुण प्रकाश, पशुपति नाथ अरुण, सर्जेंट मेजर सहित जिले के पुलिसकर्मी अन्य उपस्थित थे.

Exit mobile version