Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार पुलिस परीक्षा में छपरा के कंपटीशन पॉइंट के 30 छात्र सफल

Chhapra: बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा में छपरा शहर के बजरंग नगर स्थित कंपटीशन पॉइंट के कई छात्रों ने सफलता पायी है. निदेशक प्रभात सिंह ने बताया कि इस साल भी संस्थान के कई छात्र बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा में पास हो गए हैं. कोचिंग के संचालक प्रभात सिंह ने बताया कि इस बार लिखित परीक्षा में सन्स्थान के सर्वाधिक छात्रों का रिजल्ट हुआ है. संचालक ने बताया कि हमारे कोचिंग में सर्वाधिक रिजल्ट होने का कारण यह है कि यहां छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जाता है. यही कारण है कि यहां पढ़ने वाले छात्र काफी मेहनत करते हैं और मेहनत के बदौलत ही सर्वाधिक रिजल्ट देते हैं. यहां तैयारी करने वाले छात्रों को हर एक विषय के अलग-अलग शिक्षकों के द्वारा विशेष तैयारियां कराई जाती है. बताते चलें कि इससे पहले आर्मी में भी सर्वाधिक रिजल्ट्स देने का रिकॉर्ड कंपटीशन पॉइंट का दूसरा ब्रांच सैनिक कंपटीशन पॉइंट का था जो पूरे दानापुर में और अकेले 10% रिजल्ट्स दिए थे. सफल हुए छात्र में मोनू ,वैभव ,आलोक ,सतीश, आनंद,प्रीतम,नितेशअजय,संदीप ,श्वेता ,अंकिता ,जोशी ,रानी, नेहा ,नाजिया ,नेहा, प्रिया ,नीता, गोल्डी, निकिता, जूही के समेत-30 छात्र-छात्रा सफल हुए हैं.

Exit mobile version