Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Bihar Lockdown: छपरा में संध्या 6 बजे के बाद नही खुलेगी दुकानें: जिलाधिकारी

Chhapra: जिले में अब संध्या 6 बजे के बाद दुकानें बंद रहेगी. सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस आदेश को जारी कर दिया है जो 17 जुलाई से पूरे जिले में लागू होगा. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पूरे बिहार में 16 से 31 जुलाई तक lockdown है. ऐसे में 16 जुलाई को पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजारों में संध्या समय मे अत्यधिक भीड़ जुट रही है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो पा रहा है. इसको देखते हुए पूरे जिले में संध्या 6 बजे के बाद सभी अनुमान्य व्यसायिक गतिविधि प्रतिबंधित रहेंगे.

श्री सेन का कहना है कि जनता के सुरक्षा जरूरी है. Lockdown के नियमों के तहत 16 जुलाई से आदेश जारी किया गया था. लेकिन बाजारों में भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही होने के कारण विभागीय निहित प्रावधानों के आलोक में ऐसा निर्णय लिया गया है.

Exit mobile version