Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कर्मियो के वेतन एवं पेंशन में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता में इज़ाफा सहित कुल 21 एजेंडों पर लगी मुहर

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 21 एजेंडों पर लगी मुहर

पटना : बिहार सरकार की मुख्य सचिवालय में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में कुल 21 एजेंडों पर मुहर लगाई गई.

नीतीश सरकार ने दिपावली के मौके पर सूबे के कर्मियों और पेंशन भोगियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने इनके महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया है. सरकार पहले राज्यकर्मियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता देती थी जिसे बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया है. बढ़ी हुई महंगाई भत्ता एक जुलाई 2022 से देय होगा.

बताते चले कि केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पूर्व ही महंगाई भत्ते में वृद्धि की थी जिसके बाद राज्य सरकार ने भी इस वृद्धि को लागू कर दिया है.

Exit mobile version