Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार दिवस की पूर्व संध्या पर रौशनी से जगमगाए सरकारी भवन

छपरा: बिहार दिवस (22 मार्च) के पूर्व संध्या पर जिले के सभी सरकारों भवन रौशनी से जगमगा उठे. जिले के सरकारी भवनों, चौक-चौराहों को नीली रौशनी से सजाया गया है. शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों व यहाँ स्थापित कई महापुरुषों कि प्रतिमाओं को भी नीली बत्तियों से सजाया गया है.

बिहार दिवस पर आयोजित किये जायेंगे कई कार्यक्रम
बिहार दिवस को यादगार बनाने के लिए शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस पर्व में पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता से लेकर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन प्रखंड व जिलास्तर तक के विद्यालयों में कराया जायेगा.

प्रभातफेरी, मैराथन दौड़ का होगा आयोजन
22 मार्च की सुबह प्रभातफेरी निकाली जाएगी. छात्र-छात्राओं का मैराथन दौड़ का भी आयोजन कराया जायेगा. साथ ही साथ 12 बजे से 3 बजे तक खेल प्रतयोगिता का भी आयोजन होगा.

लगेगा विकास मेला
इसके साथ ही मारुति मानस मंदिर में विकास मेला भी लगाया जायेगा. जिसमे प्रदर्शनी लगाईं जाएगी. जिले के सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ, बीईओ, सीडीपीओ को कार्यक्रम का आयोजन का निर्देश दिया गया है.

Exit mobile version