Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

तिनकोनिया बाजार में घुसा नाले और बारिश का पानी, दुकानदार परेशान

छपरा: लगातार हो रही बारिश से शहर की सड़कों पर जलजमाव हो गया है. विगत एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने शहर की कई मुख्य सड़कों को जलमग्न कर दिया है.

आलम यह है कि उन सड़कों पर पैदल चलना दूभर है. सबसे खराब साहेबगंज से मौना चौक, साढा रोड, गुदरी बाजार, नेहरू चौक, कटहरी बाग, गांधी चौक, पुलिस क्लब जाने वाली सड़क की स्थिति है. जहां सड़कों पर एक फुट से अधिक पानी जम चुका है.

वहीं शहर के मुख्य बाजार तिनकोनिया एवं सरकारी बाजार में घुटनों तक पानी जमा हो चुका है. इस बाजार में दुकानदार किसी तरह अपनी दुकानों को खोल रहे हैं. वही कई निचले दुकानों में बारिश और नाले का पानी भी घुस चुका है. जिसके कारण दुकानदार काफी चिंतित है. उन्हें अपने सामानों को बचाने के लिए जतन करना पड़ रहा है. बारिश को लेकर अगर ऐसी ही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में और दुकानों में पानी घुसने के आसार दिख रहे हैं. बहरहाल सफाई नही होने के कारण खनुआ नाले की स्थिति खराब है. पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है. जिससे दुकानदार एवं उस सड़क से गुजरने वाले के साथ साथ घर वाले भी चिंतित हैं.

Exit mobile version