Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

इंटर की परीक्षा आज से, 72 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 64 हज़ार परीक्षार्थी होंगे शामिल

Chhapra: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू हो रही है, वहीं मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी. परीक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी ने सभी केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक की. हर हाल में परीक्षा को नकल मुक्त माहौल में संचालित करने का आदेश दिया है.

मैट्रिक की परीक्षा को लेकर 62 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और इस बार लगभग 71 हज़ार परीक्षार्थी शामिल होंगे. वही इंटर की परीक्षा को लेकर 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस वर्ष लगभग 65 हज़ार परीक्षार्थी शामिल होंगे.

मढ़ौरा अनुमंडल के 6 परीक्षा केंद्रों पर 7336 बालिका, सोनपुर अनुमंडल के 6 केंद्रों पर 4820 बालिका, सदर अनुमंडल के 15 केंद्रों पर 17734 बालिका और सदर अनुमंडल के 45 केंद्रों पर 35278 बालक परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं.

Exit mobile version