Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विधानसभा चुनाव: नामांकन ने पकड़ी रफ्तार, सारण के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से 11 प्रत्याशियों ने पर्चे किये दाखिल

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया ने अब रफ्तार पकड़ लिया है.

सोमवार को सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

प्रत्याशी का नाम — पार्टी

मांझी विधानसभा सीट
1. सतेंद्र सिंह — भाकपा
2.माधवी कुमारी — जदयू

छपरा विधानसभा सीट
1. योगेंद्र राय — निर्दलीय
2. उमेश्वर सिंह — निर्दलीय
3. संजीव सिंह — निर्दलीय

बनियापुर विधानसभा से सीट
1. मदन सिंह — निर्दलीय

मढ़ौरा विधानसभा सीट
1. सुनील कुमार यादव — निर्दलीय

तरैया विधानसभा सीट
1. अमन आनंद — निर्दलीय

अमनौर विधानसभा सीट
1. कृष्ण मिश्र — निर्दलीय

एकमा विधानसभा सीट
1. राहुल कुमार सिंह — निर्दलीय

सोनपुर विधानसभा सीट
1. राजीव रंजन — अखंड भारतीय युवा पार्टी

परसा और गरखा विधानसभा सीट के लिए आज कोई नामांकन नही हुए है.

नामांकन को लेकर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में आने वाले प्रत्याशियों उनके 2 समर्थकों को सेनेटाइज किया गया और टेम्परेचर चेक कर ही प्रवेश दिया गया. हालांकि निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर समर्थकों का हुजूम जुटा रहा है कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन होता हुआ नजर नही आया.

Exit mobile version