Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भाई की लंबी उम्र के लिए बहनों ने किया भैया दूज

छपरा: भाई के लंबी उम्र की कामना को लेकर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में धूम धाम से भैया दूज का त्यौहार मनाया जा रहा है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को बहुत से रूप में मनाया जाता है. भाई बहन के अनमोल रिश्ते को लेकर महिलाये और युवतियां बड़े ही उल्लास के साथ भैया दूज का त्यौहार मनाती है. 

भैया दूज को लेकर महिलाएं सुबह से ही तैयारियों में जुट गयी थी. मंगलवार होने के कारण उन्हें यह पूजा सूर्योदय के पूर्व ही करनी थी जिस कारण अहले सुबह ही कई स्थानों पर पूजा संपन्न हुई. पारंपरिक मंगल गीत को गाते हुए महिलाओं ने इस त्यौहार को मनाया. पूजा के बाद सभी ने अपने भाइयों को बजरी ( एक तरह का प्रसाद) खिलाया जिससे की उनकी लंबी उम्र बनी रहे.

आज के दिन कायस्थ लोग भगवान श्री चित्रगुप्त की आराधना करते है. 

Exit mobile version