Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भादो मास के छठ पर्व पर अस्ताचलगामी भगवान को अर्घ्य देगे व्रती

भादो मास के छठ पर्व पर अस्ताचलगामी भगवान को अर्घ्य देगे व्रती

Chhapra: भादो माह में चार दिवसीय अनुष्ठान छठ महापर्व के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को छठ व्रती आज भगवान अस्ताचलगामी को अर्घ्य देगे.

शुक्रवार को छठ व्रती डुबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे तथा शनिवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दे अपने एवं परिवार जनों के मंगल कामनाओं का आशीर्वाद मांगेगे.

शहर सहित जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों में भदया छठ महापर्व, चार दिवसीय अनुष्ठान को लेकर ग्रामीण बाजार सजा हुआ है, बाजारों में रौनक है वही इस पर्व को लेकर खरीददारी भी की जा रही है.

छठ पर्व पूजा के लिए बाजारों में फल ईख, नारियल, आदि अन्य सामानों की बिक्री देखी जा रही है.

बताते चलें कि चार दिवसीय छठ पर्व व्रतियों ने बुधवार को नहाय-खाय के साथ छठ व्रत शुरू हुआ. गुरुवार को खरना किया गया वही शुक्रवार को डुबते सूर्य को पहला तथा शनिवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर चार दिवसीय अनुष्ठान छठ पर्व का समापन होगा.

भादो मास के इस छठ व्रत को ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिलता है. जहां मन्नतों के पूरा होने पर किया जाता है. महापर्व छठ वर्ष में तीन बार चैत्र, भादो और कार्तिक मास में किया जाता है.

Exit mobile version