Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बेतियाराज की जमीन पर लगा राजस्व परिषद् का बोर्ड

छपरा: जिले में बेतिया राज की जमीन पर राजस्व परिषद, बिहार की तरफ से बोर्ड लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है. छपरा शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी बेतिया राज की ज़मीन पर यह कार्य किया गया है. 

सदर अंचल अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि बेतिया राज की जमीन सरकार द्वारा लोक भूमि घोषित की गयी है जिसे राजस्व परिषद् बिहार द्वारा संरक्षित किया जा रहा है.

बुधवार को शहर के महमूद चौक स्थित बेतिया राज की लोक भूमि पर राजस्व परिषद् का बोर्ड लगाया गया जिसपर दहियावां के थाना नंबर 284, खाता नंबर म्युनिस्पैलिटी, खेसरा नंबर 6219, रकबा 2.78 एकड़ की जमीन अंकित है.

उधर परसा प्रखंड में भी अंचल पदाधिकारी द्वारा बेतिया राज की जमीन लोक भूमि घोषित की गयी है जिसे राजस्व परिषद् बिहार द्वारा संरक्षित किया जा रहा है का बोर्ड लगाया गया.
बुधवार को परसा के लालापूर स्थित बेतिया राज की लोक भूमि पर राजस्व परिषद् का बोर्ड लगाया गया जिसपर मौजा लालापुर के थाना नंबर 396, खाता नंबर 02 , खेसरा नंबर 453, रकबा 1.34 डिस्मिल की जमीन अंकित है.

Exit mobile version