Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गांधी जयंती पर शुरू होगा ‘बापू आपके द्वार’ कार्यक्रम

Chhapra: आगामी 2 अक्टूबर से आयोजित होने वाले बापू आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर स्थानीय जिला स्कूल परिसर में सभी केआरपी एवं प्रखंड समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार सिंह द्वारा आगामी गांधी जयंती के दिन प्रारंभ किए जाने वाले बापू आपके द्वार कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई.

साथ में हैं बिहार में आयोजित किए जाने वाले दहेज प्रथा, बाल विवाह को लेकर जागरूकता कार्यक्रम को लेकर भी जानकारी दी गई.

बैठक को संबोधित करते हुए राज्य स्रोत समूह के सदस्य यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि गांधी जयंती के दिन पटना के ज्ञान भवन सभागार से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बापू आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.

इसके लिए उस दिन वृहद तैयारियां की गई हैं. आगामी 11 अक्टूबर को जयप्रकाश जयंती के अवसर पर भी कई कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी.

उन्होंने बताया कि चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे बिहार में राज्य सरकार द्वारा दहेज प्रथा एवं बाल विवाह की समाप्ति को लेकर अभियान चलाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि जन शिक्षा निदेशालय सहित सभी विभागों द्वारा पूरे राज्य के विभिन्न पंचायतों में साक्षर भारत मिशन के प्रेरक, महादलित, अतिपिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग अक्षर आंचल योजना के टोला सेवक एवं तालीमी मरकज के सहयोग से घर-घर जाकर महात्मा गांधी के विचार एवं उनके कार्यों को बताया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इस बार इस कार्यक्रम में राज्य के अंतर्गत कार्यरत सभी विभाग शामिल हैं. सभी विभागों द्वारा अपने अपने स्तर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है.

इसके अलावा जन शिक्षा निदेशालय द्वारा पपेट शो, कला जत्था द्वारा जागरुकता किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर से जिले में प्रचार वाहन के जरिए प्रचार प्रसार का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

आधुनिक सुविधाओं से लैस डिस्प्ले वाहन के माध्यम से गांधी के विचारों एवं उनके कार्यों को आम जनमानस के बीच बताया जाएगा.

बैठक में जिले के सभी केआरपी और प्रखंड समन्वयक शामिल थे.

Exit mobile version