Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बैंकों में देखने को मिली लम्बी कतार, डटे रहे बैंक कर्मचारी

छपरा: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500-1000 के नोट बंद करने की घोषणा के बाद गुरुवार को बैंक खुला तो ग्राहकों की लम्बी कतार लग गयी. बैंक द्वारा इसके लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. कुछ बैंक के गेट 10 बजे से पहले 9:30 में ही खोल दिए गए.

बैंक के अन्दर से लेकर बाहर तक लोग पैसे जमा करने के लिए फॉर्म भरते दिखाई दिए. बैंक द्वारा किसी को परेशानी नही हो इसका खास ख्याल रखा गया. सभी काउंटरों पर लम्बी कतार दिन भर लगी रही. बैंक के कर्मचारी सुबह से ही तन-मन से कार्यों को निपटे रहे. लोगों की परेशानी देखते हुए बैंक कर्मचारी ने भी लंच का समय में कटौती कर दी.

आपको बताते चलें कि माह नवम्बर में ही पेंशनधारियों को अपना जीवन प्रमाण पत्र देना होता है. इसको लेकर बैंक में नवम्बर माह में अलग तरह की भीड़ होती है. पेंशनधारी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करते है. जिससे उनका पेंशन नही रुके. पैसे की अदला-बदली की भीड़ में बैंक द्वारा पेंशनधारियों का खास ख्याल रखा गया. भीड़ होने के बावजूद पेंशनधारियों का काम भी निपटाया गया.

Exit mobile version