Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बैंक के कर्मचारी एकदिवसीय हड़ताल पर, कामकाज प्रभावित

Chhapra: बैंक के कर्मचारी गुरुवार को एकदिवसीय हड़ताल है. हड़ताल पर जाने से बैंक का कामकाज ठप है. छपरा में कई बैंक के बाहर कर्मी अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. एकदिवसीय हड़ताल का आह्वान ऑल इंडिया बैंक इंप्लॉइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन, बैंक इंप्लॉइज फेडरेशन और यूनाइटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन ने किया है तथा स्टेट बैंक का यूनियन ऑयबोक, एनसीबीइ और भारतीय मजदूर संघ का बैंक यूनियन नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स ने भी हड़ताल का नैतिक समर्थन किया है. भारतीय रिजर्व बैंक के कर्मचारी भी आज देशव्यापी हड़ताल पर है. हड़ताल का समर्थन रिजर्व बैंक वर्कर्स यूनियन और रिजर्व बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन ने किया है.

गुरुवार को एकदिवसीय हड़ताल के कारण राज्य में बैंक की 5127 शाखाओं के कामकाज प्रभावित है. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार के बैंकों के विलय के विरोध में बंद बुलाया गया है. कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार से मांग की गई है.

इस हड़ताल में स्टेट बैंक के कर्मचारी शामिल नहीं है.

Exit mobile version