Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बैंक कर्मियों की हड़ताल, लोग हलकान

Chhapra: अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी दो दिनों के हड़ताल पर है. मंगलवार और बुधवार दोनों दिन बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.बैंक हड़ताल के कारण मंगलवार को ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

आॅल इंडिया बैंक इम्पलाई एसोसिएशन और बीईएफआई के आह्वान पर आयोजित इस हड़ताल में बैंक कर्मचारी शामिल रहे. हड़ताली बैंक कर्मचारियों का कहना है कि केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीति, प्रतिगामी बैकिंग सुधार एवं उपायों, निजीकरण, विलय, ऋणों की वसूली न करने, बैंकों में स्थायी कार्यो की जगह आउट सोर्सिंग को बढ़ावा देने, सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों को सुदृढ करने सहित कर्मियों की कमी से जूझ रहे बैंकों में कर्मियों की भर्ती की मांग शामिल है.

मांगों को लेकर छपरा जिला स्थित सभी बैंकों की शाखाएं पूर्णरूप से बंद रहीं. इस हड़ताल का एसबीआई एवं निजी बैंक के कर्मचारियों ने पूर्णतः समर्थन किया.

सभी बैकों के मुख्य द्वार पर बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व बीपीबीए जिला कमिटी के संयोजक मनोज कुमार सिंह, एस एन पाठक ने किया.

Exit mobile version