Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जिले में पटाखा छोड़ने पर DM ने लगाया प्रतिबंध

छपरा: जिले में प्रतिदिन हो रही अगलगी की घटना के मद्देनज़र पटाखा छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने अगलगी की घटनाओं को देखते हुए जिले में पटाखा छोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.

इसे लेकर सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि कहीं भी पटाखा छोड़ते हुए कोई व्यक्ति पाया जाए तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए.

डीएम ने आम जनों से अपील भी की है कि वे इस गर्मी के मौसम में पटाखा न छोडे़ क्योंकि उसकी एक चिनगारी घातक हो सकती है. उक्त जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बी.के. शुक्ला ने दी.

Exit mobile version