Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बचपन बचाव अभियान के तहत बाल श्रम से मुक्त कराये जायेंगे बच्चे

Chhapra: श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रमंडल के समीक्षा बैठक के बाद स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि बाल श्रमिकों को श्रम मुक्त कराने के लिए बचपन बचाव अभियान के तहत कार्य किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि होटल, प्रतिष्ठान के अंदर बाल श्रमिक कार्य ना करें इसके लिए प्रयास किये जा रहे है. अधिकारियों को इसके रोकथाम के लिए निर्देश दिए गए है. मार्च तक इस अभियान को पूरा करने का लक्ष्य है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा श्रमिकों के लिए एक दर्जन से अधिक योजनाओं को चलाया जा रहा है. उनके जन्म से लेकर मृत्यु तक हर के लिए योजना के माध्यम से लाभ पहुंचाई जा रही है. इसके लिए जरूरी है कि सभी श्रमिकों का निबंधन कराया जाए. सघन अभियान चला कर कामगार मजदूरों का निबंधन किया जाएगा. इसमें मनरेगा ईंट भठ्ठा के मजदूरों को भी जोड़ा जाएगा.

उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए नियोजन प्रक्रिया को और भी बेहतर किया जाएगा. कैरियर डेवलपमेंट के लिए कौशल विकास किया जा रहा है.

Exit mobile version