Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बाबा मनोकामना नाथ मंदिर का होगा जीर्णोद्धार

Chhapra: शहर के कटरा मुहल्ला में स्थित अति प्राचीन बाबा मनोकामना नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार होगा। इसके लिए अभियान की शुरुआत 28 अगस्त प्रातः 11:00 बजे वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ किया  जाएगा।

मंदिर समिति के कार्यकारिणी सदस्य एवं ग्राम वासियों ने सैकड़ो की संख्या में रविवार को बाबा मनोकामना नाथ से प्रार्थना कर वेंकटेश्वर नाथ मंदिर कटरा, जैन मंदिर, रथ वाली दुर्गा जी,  काठ की देवी, काली बाड़ी, सत्यनारायण मंदिर, सांवलिया जी का मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर होते हुए बाबा धर्मनाथ मंदिर, बाबा बटुकेश्वर नाथ पंच मंदिर दौलतगंज, महर्षी दधिचि आश्रम उमानाथ मंदिर दहियावां, बहुरिया कुलपति कुंवर मंदिर, मणिनाथ मंदिर बाबा, अरबरनाथ मंदिर नई बाजार में जाकर पूजा अर्चना किया गया। भूत भावन भोलेनाथ से प्रार्थना की गई कि आपका कार्य आप खुद करा लेंगे हम सभी एक माध्यम है हमें शक्ति प्रदान करें । मंदिर जीर्णोद्धार कायाकल्प का कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हो।

इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह मुन्ना एवं सचिव अरुण पुरोहित ने समस्त छपरा वासियों से निवेदन किया कि इस शुभ घड़ी में श्रावण मास की आठवीं सोमवारी 28 अगस्त प्रातः 11:00 बजे मंदिर परिसर में आप सभी सब परिवार आकर पुण्य के भागीदार बने।

इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, कार्यकारिणी के प्रमुख सदस्य संजीव कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, गुड्डू, गिरधारी प्रसाद स्वर्णकार, माधवेंद्र सिंह, राम सिंह, राजेश गुप्ता, भरत सिंह, पप्पू जैन, अभिमन्यु सिंह, जनक राय, अवधेश राय, विक्की कुमार, ठाकुरी राय, राधे राधे सिंह, रणजीत सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में लोग ढोल बाजे गाजे के साथ के साथ सम्मिलित हुए। धर्मनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ धन बाबा ने समिति के पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

Exit mobile version