Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

NSS: जागरूकता के लिए निकाली गयी प्रभातफेरी

Chhapra: स्वच्छ भारत इंटर्नशिप के तहत दलित बस्ती के लोगों को जागरुक करने हेतु जगदम कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवको ने निकाली प्रभातफेरी. राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज इकाई छपरा के द्वारा स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2018 के तहत अपने गोद लिए गए गांव दलित बस्ती उत्तरी दहियावां टोला मे स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया.

स्वयंसेवक प्रिंस कुमार के नेतृत्व में 5:00 बजे सुबह में प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी दलित बस्ती से शुरू होकर बस्ती के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए, राजेंद्र सरोवर, नंदन पथ, योगीनीय कोठी, सारण एकेडमी ढाला से होते हुए पुण: दलित बस्ती में जाकर संपन्न हुई. प्रभात फेरी एनएसएस स्वयंसेवकों एवं बच्चे हाथों में तख्ती लिये हुए थे. जिसपर विभिन्न नारे जैसे “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, “शौचालय का निर्माण घर का सम्मान” आदि लिखे हुए थे.

इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों में मकेशर पंडित, रौशनी रोशन, सन्नी सुमन, रचना पर्वत, नितु कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

Exit mobile version