Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Chhapra: पोषण माह जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर में बाल विकास परियोजना छपरा सदर सेक्टर 4 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 57 पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरूकता फैलाई गई.

जागरूकता कार्यक्रम में केवल स्तनपान एवम ऊपरी आहार हेतु परामर्श व जागरूकता गतिविधि करवाई गई.

इस दौरान उपस्थित जनसमूह को पोषण भी पढ़ाई भी के संबंध में जानकारी दी गई. साथ ही एनीमिया के लक्षण कारण एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गई.

मोटे अनाज से बनाए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजन यथा मरुआ का हलवा, लिट्टी, रोटी, मोमो, पूआ, इडली सहित अन्य व्यंजन का प्रदर्शन कर मोटे अनाज के उपयोग एवं इसमें उपलब्ध पोषक तत्व के बारे में बताया गया साथ ही स्थानीय खाद्य पदार्थ में पाए जाने वाले पोषक तत्व के बारे में भी जानकारी दी गई.

किशोरी बालिकाओं के बीच एनीमिया एवं पोषण के संबंध में प्रश्नोत्तरी, मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया. किशोरी बालिकाओं द्वारा साइकिल, मोटर साइकिल रैली, आंगनबाड़ी सेविका एवम स्थानीय महिलाओं द्वारा पोषण जागरूकता रैली निकाली गई.

Exit mobile version