Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए लोगों को किया गया जागरुक

Chhapra: राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत अंतरराष्ट्रीय संस्था थियोसॉफिकल सोसायटी द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर जन जागरण करते हुए लोगों को पंपलेट के माध्यम से ट्रैफिक के नियम पालन करने का अनुरोध किया गया. संस्था के सचिव सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि ट्रैफिक का नियम का पालन कर हम दुर्घटना में कमी ला सकते हैं. इसके लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी है. उन्होंने बाइक चालकों से अनुरोध किया कि जब भी घर से निकले हेलमेट जरूर पहने और लोगों को भी प्रेरित करें.

आज सड़क दुर्घटना की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है. 80 प्रतिशत घटना ट्रैफिक नियम के पालन नहीं करने से घटता है. इस अवसर पर स्कूली बच्चों के अलावे प्रोफेसर मृदुल शरण, अमृत प्रियदर्शी, मनोरंजन कुमार सिंहा, प्रेमचंद्र, सहित कई लोग उपस्थित थे.

Exit mobile version