Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छ्परा में ऑटो चालकों ने किया हड़ताल, पुलिसकर्मियों पर चालकों से रिश्वत मांगने और पीटने का लगाया आरोप

Chhapra: सारण जिला टेंपो चालक यूनियन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को हड़ताल पर रहे. शहर में टेंपू चालकों ने मार्च निकाला और जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारे लगाए.

सारण जिला टेंपो चालक यनियन के कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा टेंपो चालकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. जिससे त्रस्त होकर आज हम लोगों को हड़ताल पर जाना पड़ा है. यातायात पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हम जिलाधिकारी के समक्ष ज्ञापन सौंपेंगे और जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि जांचकर सारण जिले में नियुक्त यातायात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए.

टेंपो चालकों का मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए सारण समाहरणालय पहुंचा जहां जिलाधिकारी को चालकों ने ज्ञापन सौंपा. उधर ऑटो चालकों के हड़ताल पर चले जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Exit mobile version