Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण जिले में 20 अगस्त को मिले 102 नए पॉजिटिव मामले, 938 एक्टिव केस

Chhapra: सारण जिले में सोमवार को 102 नए मरीज कोरोनावायरस पाए गए. कोविड-19 कोरोनावायरस के नए मामले प्रतिदिन मिलते जा रहे हैं. संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद आसपास का क्षेत्र सील भी किया गया है. हालांकि सारण जिले में संक्रमित मरीजों की ठीक होने का प्रतिशत काफी बढ़िया है. अब तक 3539 मरीज में 2593 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 60953 सैंपल लिए गए. जिसमें 3539 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें 2593 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. फिलहाल 938 एक्टिव केस सारण में है. वही जिले में 287 कंटेनमेंट जोन अब तक बनाए गए थे. जिसमें फिलहाल 80 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है.

Exit mobile version