Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिजली बिल जमा करने लिए लगाई जायेगी एटीपी मशीन, घंटों कतार में लगने की नही पड़ेगी जरुरत

Chhapra: बिजली बिल जमा करने के लिए अब आपको घण्टों लाइन में लगने की जरूरत नही. उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अब इस से निजात दिलाने के लिए एनी टाइम पेमेंट मशीन (एटीपी) लगा रही है. यह मशीन सभी जिला मुख्यालयों में लगाई जाएगी. आगले महीने तक जिला मुख्यालयों में इस मशीन के माध्यम से लोग बिल का भुगतान कर सकते हैं. जिसके बाद यह व्यवस्था धीरे-धीरे प्रखंडों तक होगी.

इन मशीनों के माध्यम से उपभेक्ता 24 घंटे बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं. इसके माध्यम से बिल भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को डेढ़ प्रतिशत की छूट भी दी जाती है.  एटीपी मशीनों में भी कार्ड से पेमेंट की व्यवस्था की जाएगी. उसके बाद वहां भी उपभोक्ताओं को ढाई प्रतिशत की छूट मिलने लगेगी.

 

Exit mobile version