Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मानव श्रृंखला: को सफल बनाने के लिए लड़कियों ने शहरवासियों से की अपील

Chhapra: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई ‘एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स’ ने बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ अगामी 21 जनवरी 2018 को प्रस्तावित मानव शृंखला मे लोगों की भागीदारी के लिये शहर के विभिन्न चौक पर हैंडबिल के माध्यम से आम लोगों से अपील की.

कार्यक्रम की शुरुआत शहर की युवा कवियित्री सीमा गिरी ने अपने हाथो से हैंडबिल एक महिला को देकर किया. साथ ही उन्होंने बताया कि सामाज मे बाल विवाह व दहेज प्रथा एक अभिशाप है. इस कुप्रथा को खत्‍म करने के लिए हमे जागरूक होना होगा. 21जनवरी 2018 को मानव शृंखला मे शामिल हो शपथ लेकर इस कुप्रथा का अंत करना होगा. संस्था की अपूर्वा किशोर ने बताया कि मुख्यमंत्री की यह पहल सामाज मे महिलाओ के जीवन मे क्रांति लायेंगी. बाल विवाह और दहेज प्रथा ख़त्म करने की ये सोच महिला सशक्तिकरण के रास्ते मे मील का पत्थर साबित होगी.

इस पहल मे मुख्य रूप से वीक्की आनंद, अध्यक्षा अर्चना किशोर, लभली, अर्चना कुमारी, श्वेता, शबीका, हर्शाली, सुप्रीत, जयप्रकाश, उज्ज्वल, आशुतोष सहित कार्यक्रम संयोजक रंजन श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Exit mobile version