Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा के गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए अमेरिका से छपरा पहुंचे डेविड

Chhapra: छपरा के युवाओं से प्रभावित होकर उत्तरी अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर से म्यूजिक इंजीनियर डेविन लॉरेंस रविवार को छपरा पहुंचे. डेविन युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की मुहिम पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया से प्रभावित होकर छपरा के लोहड़ी गांव पहुंचे. वहां उन्होंने बच्चों को पढ़ाया.

फेसबुक के माध्यम से हुई पहचान

FFI के संयोजक मंटू यादव ने बताया कि FFI द्वारा किये जा रहे कार्यों को डेविड अमेरिका में सोशल साइट्स पर देखकर काफी प्रभावित हुए थे. जिसके बाद उन्होंने FFI की टीम से फेसबुक के जरिए सम्पर्क कर छपरा आकर बच्चो को पढ़ाने की इच्छा जताई.

रविवार को पहुंचे छपरा

डेविन लॉरेंस को पटना हवाई अड्डा पटना से फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सक्रिय सदस्य बबलू शर्मा, रविंद्र शर्मा ने उन्हें निशुल्क शिक्षा केंद्र लोहड़ी लेकर आय. इसके बाद डेविन लॉरेंस ने इस संस्था में पढ़ रहे सभी बच्चों को अंग्रेजी की क्लास ली.

इस दौरान उन्होंने अंग्रेजी भाषा का महत्व बताते हुए बच्चों से अंग्रेजी में बातचीत करते हुए कहा कि अगर आप अपने देश से बाहर जाते हैं तो अंग्रेजी का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. ₹

अमेरिका से आय डेविड को ग्राम लोहड़ी काफी पसंद आया और उन्होंने गांव के छात्र एवं उनके अनुशासन से काफी प्रभावित भी हुए.

इस मौके पर उपस्थित शिक्षक जग नारायण प्रसाद, रामबाबू प्रसाद, ग्रामीण जनता विकास शर्मा गोपी राय, अनूप कुमार ,गौतम शर्मा, संजीव सिंह ,ममता कुमारी, नेहा कुमारी, गुड्डू शर्मा ,प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.

Exit mobile version