Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जदयू ने समारोहपूर्वक मनाया डॉ० अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस

छपरा: भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर का 60वां परिनिर्वाण दिवस सारण जिला जनता दल (यू०) के द्वारा समारोहपूर्वक मनाया गया. स्थानीय जनक यादव पुस्तकालय के सभा भवन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता सारण जिला जनता दल (यू०) के अध्यक्ष अल्ताफ आलम ‘राजू’ ने की.

समारोह में डा० भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. साथ ही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सुश्री जयललिता के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया.

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह संगठन प्रभारी सारण मंजीत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि डा० भीम राव अम्बेडकर को किसी विशेष क्षेत्र से बांधना बेमानी है. उनका व्यक्तित्व एक विधि-विशेषज्ञ, राजनेता, अर्थशास्त्री, दार्शनिक, विचारक इत्यादि से परिपूर्ण था. उन्होने समाज मे फैले संकीर्ण मानसिकता के खिलाफ संघर्ष किया और सफलता पायी. वे समानता और समरसता के पक्षधर थे.

समारोह को संबोधित करते हुए सभाध्यक्ष अल्ताफ आलम ‘राजू’ ने डा० अम्बेडकर के आधुनिक भारत निर्माण, संविधान निर्माण एवं अन्य कल्याणकारी कार्यो को याद किया. श्री आलम ने कहा कि डा० अम्बेडकर ने समतामूलक समाज की स्थापना पर बल दिया. उन्होंने समाज मे समानता और समरसता के अधिकार की व्यवस्था दी. आज समाज मे समानता और समरसता उन्ही के प्रयासों का प्रतिफल है.

समारोह में वक्ताओं ने डा० अम्बेडकर के कृत्यों को याद किया एवं उनके आदर्शो को अंगीकार करने का संकल्प लिया. समारोह में पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ‘मन्टु सिंह’, वरीय जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला जद (यू०) अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह और तपेश्वर सिंह, वरीय जद (यू0) नेता बैजनाथ प्रसाद ‘विकल’, ब्रजकिशोर सिंह, जयप्रकाश कुशवाहा, जिला जद (यू०) अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष महतो, चन्द्रभूषण पंडित, ईश्वर राम, भोला सिंह, मुरारी सिंह, धर्मनाथ राम, मो० फिरोज, ललनदेव तिवारी, अरशद परवेज ‘मुनी जी’, रहीम राईन, सादाब आलम, मो यासीन, अमीन, मकबुल हसन, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रीता कुशवाहा, नवल किशोर कुशवाहा, अब्दुल कयुम अंसारी, डा० मेराज ने उपस्थित होकर डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

Exit mobile version