Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शौचालय बनाने के लिए शिविर लगाकर लोगों को दिये गये लगभग 17 लाख रूपए

छपरा: शनिवार को नगर विकास एवम आवास विभाग के निर्देश पर छपरा नगर निगम में मेगा शिविर लगाकर घरों में शौचालय बनाने के लिए लाभुकों को प्रथम किश्त अनुदान राशि का वितरण किया गया. गौरतलब है कि छपरा को पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त कराने के लिए विभाग ने 2 अक्टूबर तक का समय दिया है. इसको ध्यान में रखकर छपरा नगर निगम में शिविर लगाकर नगर आयुक्त अजय सिन्हा के देख रेख में शौचालय विहीन परिवारों को शौचालय बनवाने के लिए प्रथम क़िस्त राशि का भुगतान किया गया.

इस दौरान लगभग 237 परिवारों को 17 लाख से ज्यादा की राशि बांटी गयी. इसके तहत प्रथम क़िस्त में प्रत्येक परिवार को शौचालय बनवाने के लिए 7500 रुपय दिये गये. इसके अलावें 102 नये आवेदन भी स्वीकार किये गये. साथ ही जो लोग आवेदन जमा नही कर पाये वो बाद में निगम कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं.

आपको बता दे कि शौचालय बनाने के लिए नगर निगम द्वारा लोगों को दो मुश्त में कुल 12 हजार की अनुदान राशी दी जा रही है. जिसमे प्रथम क़िस्त में 7500 और शौचालय निर्माण के बाद दूसरा मुश्त 4500 रूपए लाभुको के खाते में भेजे जा रहे हैं.

गौरतलब है कि छपरा नगर निगम के 45 वार्डों में से 28 वार्डों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है. 2 अक्टूबर से पूर्व अन्य वार्डों को भी ओडीएफ घोषित करने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है.

क्या बोले नगर आयुक्त:
नगर आयुक्त अजय सिन्हा ने कहा कि छपरा नगर निगम के सभी वार्डो में इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं. 2 अक्टूबर से पूर्व सभी वार्डों को ओडीएफ घोषित कर दिया जायेगा.

Exit mobile version