Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आपातकालीन से पोस्टमॉर्टम तक सभी सेवाएं ठप, सुरक्षा एवं गिरफ्तारी के मांग पर अड़े डॉक्टर

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल में आए दिन चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार एवं मारपीट को लेकर छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. छपरा स्थित स्वास्थ्य संबंधित सभी सरकारी सेवाएं ठप है. छपरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह ने बताया कि जब डॉक्टर एवं कर्मचारी सुरक्षित नहीं है तो काम क्या करेंगे. आपातकालीन से लेकर पोस्टमार्टम तक की सभी सेवाएं बंद की गई हैं.

उन्होंने कहा कि जब तक पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाएगी तब तक यह हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगा. बताते चलें कि सारण के सभी प्रखंडों में भी डॉक्टर एवं कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं. जिससे मरीजों एवं उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ज्ञात हो कि विगत रात्रि मृतक के परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में तोड़फोड़ और हाथापाई हुई थी. जिसमें कुछ कर्मचारी भी चोटिल हुए थे और आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ किया था. घटना में अब तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है इसको लेकर डॉक्टरों का कहना है कि जल्द से जल्द उन लोगों की गिरफ्तारी की जाए.

Exit mobile version