Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शराबबंदी पर सर्वदलीय बैठक जरूरी, नगरपालिका से लेकर एमएलए, एमपी का चुनाव बिना शराब के नही होता: पप्पू यादव

शराबबंदी पर सर्वदलीय बैठक जरूरी, नगरपालिका से लेकर एमएलए एमपी का चुनाव बिना शराब के नही होता: पप्पू यादव

Mashrakh: सारण के मशरक में जहरीली शराब का सेवन करने वाले मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. एक एक करके जिले के लगभग 4 प्रखंडों में सबसे ज्यादा मौत मशरक में हुई है.

गुरुवार की संध्या जाप सुप्रीमों पप्पू यादव मशरक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. श्री यादव ने मशरक के बहरौली सहित अन्य गांवों में जाकर पीड़ित परिवार का दर्द बांटा. इस दौरान उन्होंने मशरक में कहा कि राज्य में कोई चुनाव बिना शराब के नही होती है. नगरपालिका से लेकर लोकसभा तक के चुनाव में शराब को बांटा जाता है. मशरक में जहरीली शराब पीने से हुई मौत पर श्री यादव ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर राज्य में सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए.

शराबबंदी के नियमों की समीक्षा जरूरी है. सर्वदलीय बैठक से मूल चूक बदलाव को करने की जरूरत है. आज युवाओं के हाथ में शराब के बदले ड्रग्स है. शराब बंदी का विरोध सब कर रहे है लेकिन इसके नियमों में बदलाव करने की जरूरत है. जहरीली शराब के सेवन के बाद ऐसी घटनाए दुखद है ऐसी स्थिति पर रोक लग चाहिए.

Exit mobile version