Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छापेमारी के बाद बालू कारोबारियों में हड़कंप, बिना बालू के ही सैकड़ों ट्रक हुए वापस, प्रशासनिक कारवाई में 39 गिरफ्तार

छापेमारी के बाद बालू कारोबारियों में हड़कंप, बिना बालू के ही सैकड़ों ट्रक हुए वापस, प्रशासनिक कारवाई में 39 गिरफ्तार

Chhapra: अवैध बालू के खनन और ढुलाई पर जिला प्रशासन की करवाई से कारोबारियों में हड़कंप है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कारवाई के खौफ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शनिवार को गोरखपुर, गोपालगंज, सिवान से छपरा आकर बालू ले जाने वाली कई दर्जन ट्रक बैरंग लौट गई.

छपरा मसरख गोपालगंज मुख्य मार्ग पर ट्रकों की आवजाही बंद रही. अगर कुछ ट्रक दिख भी रही थी वह बालू के ही वापस गोपालगंज की तरफ जा रही थी. वही सड़कों से ट्रैक्टर पूरी तरह से नदारद रहा.

बताते चले कि शनिवार को जिलाधिकारी राजेश मीणा और एसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में डोरीगंज के कई बालू घाटों पर छापेमारी करते हुए दर्जनों ट्रकों को जब्त कर उनके चालकों को पकड़ा गया. डीएम, एसपी के साथ शामिल इस छापेमारी में एसडीओ और अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे.

इस दौरान बालू के अवैध खनन एवम् परिवहन पर पूर्णतया रोक लगाने के परिप्रेक्ष्य में सदर प्रखंड के दियारा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर बिनगावां में संयुक्त रूप से छापेमारी कर उक्त अवैध व्यापार में लगे 11 ट्रक, 2 लोडर तथा 6 मोटरसाइकिल को जब्त किया गया तथा 39 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

Exit mobile version