Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

8 वर्षो बाद सांसद के प्रयास से महाराजगंज बीएसएनएल एक्सचेंज को मिला बिजली कनेक्शन

Chhapra: आमजन की व्यक्तिगत समस्याओं को निराकरण करने के प्रति सजग रहने वाले सांसद राजीव प्रताप रुडी सामाजिक प्रगति और सामुहिक विकास कार्य के प्रति भी उतने ही संवेदनशील है.

सारण में बिजली की निर्बाध आपूर्ति और यातायात परिवहन की उत्तम व्यवस्था इसकी मिसाल है. अब इसी कड़ी में सांसद ने जिले मे आधुनिक संचार सेवा उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है. श्री रुडी ने भारत संचार निगम की स्थानीय एक्सचेंज कार्यालय में विद्युत आपूर्ति सूचारू करा कर इसकी शुरूआत कर दी है. सांसद की पहल पर दूरसंचार विभाग ने छपरा में इण्टरनेट की गति को बढ़ाने और आधुनिक तकनीक से इण्टरनेट सेवा उपलब्ध कराने के लिए भूमिगत ऑप्टीकल फाईबर केबल (OFC) के द्वारा नेटवर्क का जाल बिछाने की तैयारी कर ली है.

विदित हो कि बीएसएनएल के महाराजगंज एक्सचेंज कार्यालय में सन 2010 से साठ लाख के विद्युत विपत्र भूगतान के अभाव में उत्तर बिहार पावर वितरण कंपनी (NBPDCL) ने विद्युत आपूर्ति विच्छेद कर दिया था. इसके कारण स्थानीय स्तर पर संचार सेवा पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था.

सांसद श्री रुडी ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष प्रत्यय अमृत से बातचीत की और विपत्र का आधा हिस्सा 35 लाख रुपये तत्काल भुगतान करवाकर विद्युत आपूर्ति पुनः शुरू करवाया.

मालूम हो कि श्री रुडी की कुछ दिनों पूर्व बीएसएनल के महाराजगंज एक्सचेंज के महाप्रबंधक अष्टभुजा प्रसाद श्रीवास्तव के साथ बैठक हुई थी.

बैठक के दौरान उप महाप्रबंधक ने बताया कि भारत संचार निगम के ऑप्टीकल फाईबर के माध्यम से चलने वाला इण्टरनेट की गति तुलनात्मक रूप से अन्य कंपनियों के इण्टरनेट की गति से तीव्र और गुणवत्तापूर्ण है.पर इसके कार्यान्वयन में कई दिक्कतें आ रही है जिसमें प्रमुख रूप से एक्सचेंज को विद्युत आपूर्ति न होना है.

महाप्रबंधक ने बताया कि एक्सचेंज को संचालित रखने के लिए डीजल चालित जनरेटर का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे बीएसएनएल को आर्थिक क्षति उठाना पड़ रहा है. इसके पश्चात सांसद ने न केवल प्रत्यय अमृत से बात कर एक्सचेंज के विवाद का समाधान कराया बल्कि आधा भुगतान कराकर विद्युत आपूर्ति भी सुचारु करवाई.

Exit mobile version