Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जिलाधिकारी ने किया हवाई सर्वेक्षण

छपरा: सारण के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सोमवार को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज भी उपस्थित थे. सुबह करीब 8.10 बजे उनके हेलिकॉप्टर ने हवाई सर्वेक्षण के लिए छपरा हवाई अड्डे से उड़ान भरी.

हवाई सर्वेक्षण के बाद जिलाधिकारी ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का आज हवाई सर्वेक्षण किया गया. इस दौरान बाढ़ से हुई क्षति का आकलन किया गया. उन्होंने कहा कि पानी घट रहा है लेकिन काफी इलाके जलमग्न है. बाढ़ पीड़ितों के राहत और बचाव के लिए सभी जरुरी इंतजाम किये जा रहे है. 

जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित सभी प्रखंडों में पीड़ितों के लिए सेल्टर बनाया गया है. इन सेल्टर में बाढ़ पीड़ितों के लिए पूरे इंतजाम किये गए है. भोजन, चिकित्सा, पानी एवं अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराना पहला लक्ष्य है. कई इलाकों में फूड पैकेट बांटे गए है. सभी प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट है.

 

वीडियो देखे:

Exit mobile version