Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आज से जुड़वा सकते हैं मतदाता सूची में नाम

Chhapra:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 15 से 30 नवम्बर तक अभियान चलाकर नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जायेंगे. इस अभियान की मॉनिटरिंग स्वयं जिलाधिकारी करेंगे.  जिसकी शुरुआत आज से हो जाएगी.

इस तहत सभी योग्य लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा.  इसके अंतर्गत नाम पता , मोबाइल नंबर, आधार नंबर, इ मेल आदि की जानकारी एकत्रित की जाएगी. मतदाता सूची की खामियों को भी दूर की जायेगी. साथ ही साथ वैसे लोग जो परदेश में रहते हैं उनकी भी सूची बीएलओ द्वारा बनाई जाएगी.  एक जनवरी 2018 को जिनकी आयु 17 साल या उस से अधिक है उनकी पहचान कर सूची बनाई जायेगी. वहीं मतदाता से सम्बंधित डाकघर का भी जानकारी ली जायेगी.

यह है प्रारूप:

कुल मिलाकर आठ प्रारूपों में सर्वेक्षण किया जायेगा.प्रारूप एक में परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी ली जायेगी.
प्रारूप दो में छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ा जायेगा.
प्रारूप तीन में वैसे मतदाताओं का नाम जोड़ा जायेगा जो 2109 में मतदाता बन जायेंगे.
प्रारूप चार में वैसे प्रवासी मतदाताओं को सूचीबद्ध किया जायेगा.
प्रारूप पांच में वैसे प्रवासी मतदाताओं को शामिल किया जायेगा जो पंजीकृत नहीं है.
प्रारूप छह में क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की सूचि तैयार की जायेगी. वैकल्पिक केन्द्रों की तलाश प्रारूप सात से की जायेगी.
प्रारूप आठ से यह जानकारी ली जाएगी कि मतदान केंद्र का क्षेत्र किस डाकघर के तहत आता है.

Exit mobile version