Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मैट्रिक परीक्षा के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: डीएम

dm saran

छपरा: मैट्रिक परीक्षा जिले के 55 परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है. सोमवार को परीक्षा में नक़ल करने के आरोप में 9 परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित किये गए. वही दूसरी ओर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने मैट्रिक परीक्षार्थी एवं अभिभावक को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु प्रशासन तत्पर है. जिला प्रशासन नकलचियों के प्रति आक्रामक मुद्रा में है और यही कारण है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा अफवाह फैलाकर अभिभावकों एवं परीक्षार्थियों का ध्यान बटाने का प्रयास कर रहे हैं. जिला प्रशासन ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.

सोमवार को सामाजिक विज्ञान विषय के पर्चा लीक होने की अफवाह पर डीएम ने उसकी जांच टीम बनाकर करायी. जिसमे उत्तर फर्जी पाए गए. डीएम ने सोशल मीडिया से भी इस तरह के अफवाह न उड़ाने की बात कही है. बिना किसी पुष्टि के इस तरह के अफवाह उड़ाने वालों के विरूद्ध भादवि की धाराओं में तथा साइवर क्राइम के अन्तर्गत कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. उक्त जानकारी डीपीआरओ बी.के. शुक्ला ने दी.

Exit mobile version