Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

चार स्कूली छात्रो को मैजिक ने रौंदा, एक की मौत, तीन घायल

सीवान: हुसैनगंज थानाक्षेत्र के सहूली में सीवान-सिसवन मुख्यपथ पर शुक्रवार को प्रातः फलदुधिया निवासी  भगवान यादव के पुत्र अनुज कुमार, विक्रमा यादव के पुत्र रवि कुमार, चंद्रदेव यादव के पुत्र अंशु कुमार व किशोर यादव के पुत्र गौतम कुमार सहूली स्थित प्राथमिक विद्यालय (बालक) में पढने जा रहे थे. तभी हसनपुरा के तरफ से थावे पूजा कराने जा रही सवारियो से भरी तेज रफ़्तार टाटा मैजिक ने उन्हें कुचल दिया.

आनन्-फानन में स्थानीय लोगो द्वारा उसी वाहन से चारो घायल छात्रो को ईलाज के लिये सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया. जहा रास्ते में ही अनुज कुमार की मौत हो गई. जबकि रवि कुमार को चिकित्सको ने पटना रेफर कर दिया. वही अंशु कुमार व गौतम कुमार का ईलाज सीवान  सदर अस्पताल में चल रहा है.

आक्रोशितो ने किया सड़क जाम, डीएम को बुलाने की मांग

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राधाकांत पाठक तथा पूर्व जिलाध्यक्ष राजद हँसनाथ यादव के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से सीवान-सिसवन मुख्यपथ जाम कर डीएम सहित वरीय पदाधिकारियो को बुलाने मृतक के परिजन को नौकरी, 10 लाख मुआवजा तथा घायलो का मुफ़्त ईलाज व् प्रत्येक को 5-5 लाख की माँग कर रहे है. हसनपुरा बिडीओ कुणाल कुमार, सीओ अजीत कुमार सिंह, एसएचओ हुसेनगंज रामएकबाल प्रसाद, एसएचओ एमएचनगर अरुण कुमार द्वारा लोगो को समझने की कोशिश की परन्तु ग्रामीण अपनी माँग पर अड़े हुये है.

मृतक के परिजन को 4 लाख व् घायलो के ईलाज के बाद टुटा जाम

अंचलाधिकारी अजित कुमार सिंह व बिडीओ कुणाल कुमार के द्वारा डीएम से बात कर मृतक के परिजन को 4 लाख का मुआवजा व घायलो के ईलाज का वाउचर पर भुगतान सहित स्थानीय स्तर से हर संभव आश्वासन के बाद करीब 12 बजे प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम ख़त्म किया.

स्कूल में मृत छात्र के लिये शोक सभा

प्राथमिक विद्यालय (बालक) सहूली की प्रध्यापिक मंजू श्रीवास्तव द्वारा मृत छात्र अनुज कुमार के लिये शिक्षको व छात्रो संग 2 मिनट का मौन धारण कर मृत छात्र के आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की.

Exit mobile version